Wednesday , September 17 2025

शिक्षा से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है: वन मंत्री कश्यप

सुकमा 15 जुलाई।छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि शिक्षा ही समाज में बदलाव का माध्यम है। शिक्षा से ही हम अपने भविष्य को तराश सकते हैं।शिक्षा से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

     श्री कश्यप ने जिला मुख्यालय सुकमा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम जैसे उच्च शिक्षा संस्थान हमारे प्रदेश में संचालित हो रहे हैं। सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की गई है।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सार्थक प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिल रहा है, अब सुकमा जिले में शाला त्यागी बच्चों की दर में कमी आई है। इस मौके पर उन्होंने सभी नव प्रवेशी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश भी वितरित किए।