इजरायली लड़ाकू विमानों ने शनिवार को यमन के होदेइदाह बंदरगाह के पास हूती सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इन हवाई हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 87 घायल हो गए।
एक्स पर एक पोस्ट में, आईडीएफ ने कहा कि कुछ समय पहले, आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने इजराइल राज्य के खिलाफ किए गए सैकड़ों हमलों के जवाब में यमन में अल होदेइदाह बंदरगाह के क्षेत्र में हूती आतंकवादी शासन के सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
इजराइल का बयान हूती द्वारा संचालित अल मसीरा टीवी द्वारा होदेइदाह के पश्चिमी बंदरगाह में तेल सुविधाओं को निशाना बनाकर हवाई हमले की रिपोर्ट के बाद आया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह भी बताया गया कि हमले में मौतें हुईं और चोटें आईं।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हूती प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन एक ड्रोन का उपयोग करके किया गया था जो दुश्मन की अवरोधन प्रणालियों को चकमा देने में सक्षम था। इससे पहले हूती ने तेल अवीव में ड्रोन हमला किया था जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे। इसके जबाव में आईडीएफ ने यह हमला किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India