Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सीतारामन ने बजट में की कई लोकलुभावन घोषणाएं

सीतारामन ने बजट में की कई लोकलुभावन घोषणाएं

नई दिल्ली 23 जुलाई।वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने संसद में एन.डी.ए. सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया।इसमें कई लोकलुभावन घोषणाएं की गई है।बजट एक नजर में –

  • बजट में दो लाख करोड रुपये के परिव्‍यय से पांच वर्ष की अवधि में चार करोड से अधिक युवाओं के लिए रोजगार और कौशल अवसर बढाने की पांच योजनाओं और पहल के प्रधानमंत्री पैकेजकी घोषणा।
  • करदाताओं के लिए राहत के तहत नई कर व्‍यवस्‍था में वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन पचास हजार रुपये से बढाकर 75 हजार रुपये।
  • विकास आवश्‍यकताओं के लिए विदेशी पूंजी आकर्षित करने के लिए विदेशी कम्‍पनियों पर कॉरपोरेट कर दर चालीस प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत की गई।
  • बिहार, झारखण्‍ड, पश्चिम बंगाल, ओडिसा और आंध्र प्रदेश के समग्र विकास के लिए सरकार पूर्वोदय योजना लागू करेगी।
  • मौजदा वित्‍तीय वर्ष में आंध्र प्रदेश के लिए पन्‍द्रह हजार करोड रुपये की विशेष वित्‍तीय सहायात।
  • वित्‍त मंत्री ने ग्रामीण बुनियादी ढांचा सहित समग्र ग्रामीण विकास के लिए दो लाख 66 हजार करोड रुपये के प्रावधान की घोषणा की।
  • अगले दो वर्ष में प्रमाणन और ब्रैंडिंग समर्थित प्राकृतिक खेती में एक करोड किसानों को शामिल किया जाएगा।
  • सरकार, जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्‍नत ग्राम अभियान चलाएगी।
  • महिला नीत विकास को बढावा देने के उद्देश्‍य से महिलाओं और बालिकाओं के लिए लाभकारी योजनाओं पर तीन लाख करोड रुपये से अधिक का आवंटन।
  • प्रधानमंत्री आवाज योजना शहरी के दूसरे चरण में सरकार एक करोड शहरी निर्धन और मध्‍यवर्गीय परिवारों की आवास जरूरतें पूरी करने के लिए दस लाख करोड रुपये का निवेश करेगी।