Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / मोदी को प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार यूएन चैम्पियन्स ऑफ अर्थ अवार्ड

मोदी को प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार यूएन चैम्पियन्स ऑफ अर्थ अवार्ड

न्यूयार्क/नई दिल्ली 27 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्‍कार यूएन चैम्पियन्स ऑफ अर्थ अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण संगठन ने  श्री मोदी और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमानुएल मैक्रां को नीतिगत नेतृत्‍व श्रेणी में अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के लिए उनके प्रयासों को देखते हुए यह पुरस्‍कार देने का निर्णय किया गया है।

इस  पुरस्‍कार के माध्यम से 2022 तक भारत में एक बार में इस्तेमाल लायक  प्‍लास्टिक का चलन समाप्‍त करने के श्री मोदी के अभूतपूर्व संकल्‍प को मान्यता दी गई है।