पिछले महीने जिंबाब्वे के विरुद्ध टी-20 सीरीज में मिली 4-1 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वॉशिंगटन सुंदर आईसीसी द्वारा जुलाई के लिए प्लेयर आफ द मंथ की दौड़ में हैं। जिंबाब्वे के विरुद्ध सीरीज में गेंदबाजी से आठ विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। वहीं श्रीलंका के विरुद्ध भी वह प्लेयर आफ द मैच रहे, जहां उन्होंने सुपर ओवर में जीत दिलाई थी।
वहीं वॉशिंगटन सुंदर के अलावा जेम्स एंडरसन के संन्यास के बाद उनकी जगह ले रहे युवा गस एटकिंसन भी इस दौड़ में हैं। एटकिंसन ने अपनी तेज गेंदबाजी से वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को संभलने का का अवसर नहीं दिया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 22 विकेट लिए। सुंदर और एटकिंसन के अलावा स्काटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल भी इस दौड़ में हैं, वनडे में डेब्यू करते हुए 7 विकेट लेकर कैगिसो रबादा का नौ वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ा था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India