वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण का खिताब जीतने के लिए भारत को आखिरी दिन 280 रनों की दरकार है। टीम इंडिया की जीत के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और विराट कोहली के जिगरी दोस्त एबी डी विलियर्स ने रणनीति बनाई है। हालांकि भारतीय फैंस को उनका यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने इस दिग्गज खिलाड़ी को चुप रहने की सलाह दे डाली। अब सवाल यह उठता है कि फैंस ने ऐसा क्यों किया। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि डी विलियर्स के ट्वीट को भारतीय टीम और विराट कोहली के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं।

जी हां, टी20 वर्ल्ड कप…एशिया कप…आईपीएल और ना जानें कई अहम मौकों पर डी विलियर्स ने भारत और विराट कोहली के फेवर में ट्वीट किए हैं, मगर अधिकतर समय उनके ट्वीट गलत साबित होते हैं जिस वजह से फैंस ने उन्हें इस बार चुप रहने की सलाह दी है।
एबी डी विलियर्स ने अपने ट्वीट में क्या लिखा ?
डिविलियर्स ने लिखा ‘अगर 5वें दिन भारत लायन का तोड़ ढूंढ लेती है और दूसरी नई गेंद आने तक एक ही विकेट खोती है तो नहीं जानते कि फिर क्या हो सकता है।’
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					