Friday , January 3 2025
Home / देश-विदेश / वेनेजुएला में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लगा बैन

वेनेजुएला में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लगा बैन

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X banned in Venezuela) पर 10 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही मादुरो ने एक्स के मालिक एलन मस्क के साथ तनाव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

राष्ट्रपति चुनाव में विवाद के बाद लगा बैन
दरअसल, वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव पर छिड़े विवाद के बाद दक्षिण अमेरिकी देश ने 10 दिनों के लिए प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया। मादुरो ने कहा कि उन्होंने नियामक कॉनटेल द्वारा प्रस्तुत एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बाद ये फैसला लिया गया।

इस कारण लगाया बैन
राष्ट्रपति ने मस्क पर नफरत, गृहयुद्ध और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि एक्स को 10 दिनों के लिए वेनेजुएला से बाहर कर दिया गया है।

राष्ट्रपति मादुरो और मस्क में हो चुकी तीखी बहस
मादुरो ने अक्सर एक्स को लेकर कटाक्ष किए हैं। वहीं मस्क ने भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति की तुलना गधे से की थी। दोनों ने एक्स पर एक-दूसरे को टेलिविज पर आपसी बहस की चुनौतियां भी पेश की हैं और उन्हें स्वीकार किया है।