नई दिल्ली 21 अगस्त।उच्चतम न्यायालय ने कठुआ मामले के प्रमुख गवाह को हिरासत में प्रताड़ित करने के आरोप वाली याचिका पर जम्मू-कश्मीर सरकार से 27 अगस्त तक जवाब मांगा है।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को रखी है।
शीर्ष न्यायालय कठुआ मामले के गवाह तालीब हुसैन की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें दुष्कर्म मामले में राज्य पुलिस की हिरासत में उसने प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया है।