नई दिल्ली 01 अक्टूबर।रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि त्यौहारों केमौसम में नकदी की मांग पूरी करने के लिए वह इस महीने सरकारी बांडों की खरीद के जरिए 36 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करेगा।
बैंक के सूत्रों ने आज यहां बताया कि ओपेन मार्केट ऑपरेशंस-ओएमओ के तहत सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने का जो फैसला किया गया है वह टिकाऊ तौर पर नकदी की आवश्यकताओं के आकलन पर आधारित है।
ओएमओ के तहत सरकारी बांडों की खरीद के लिए इस महीने के दूसरे,तीसरे और चौथे सप्ताह में नीलामियां की जाएंगी।