Friday , January 24 2025
Home / MainSlide / एयरसैल-मैक्सिस मामले में अदालत ने सीबीआई को लगाई फटकार

एयरसैल-मैक्सिस मामले में अदालत ने सीबीआई को लगाई फटकार

नई दिल्ली 01 अक्टूबर।दिल्‍ली की एक अदालत ने एयरसैल-मैक्सिस सौदा मामले में सीबीआई को आज कड़ी फटकार लगाई।

अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्‍बरम और अन्‍य पर मुकदमा चलाने की स्‍वीकृति प्राप्‍त करने के लिए केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई)को सात सप्‍ताह का समय दिया है।

अदालत ने बिना स्‍वीकृति के आरोप पत्र दाखिल करने पर सीबीआई को फटकार लगाई और आगाह किया कि अगर 26 नवम्‍बर को अगली सुनवाई के दिन अदालत में जरूरी दस्‍तावेज दाखिल नहीं किए गए तो जांच एजेंसी पर उचित कार्रवाई की जा सकती है।