Friday , January 3 2025
Home / खास ख़बर / यूपी: काशी में और मजबूत होगा दुग्ध उत्पादन, कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन

यूपी: काशी में और मजबूत होगा दुग्ध उत्पादन, कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश में निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थल तक पहुंचाना और नस्ल सुधार पर जोर देना सरकार की प्राथमिकता है। उक्त बातें दुग्ध उत्पादन विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी ने सर्किट हाउस में कही। उन्होंने कहा कि किसान उन गायों को बाहर छोड़ देते हैं, जो दूध देना कम या बंद कर देती हैं। ऐसी गायों का नस्ल सुधार किया जाएगा।

गिरी, हरियाणवी समेत गाय की विभिन्न नस्लों के कृत्रिम गर्भाधान पर जोर दिया जा रहा है। हमारे पशु चिकित्सक इस काम में लगे हुए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन में यूपी प्रथम स्थान पर है। बनारस को नंद बाबा और गोकुल पुरस्कार भी मिल चुका है। दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान लखीमपुर खिरी, द्वितीय स्थान बनारस और तृतीय स्थान मेरठ को मिला है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस सम्मान को ध्यान में रखते हुए बनारस की दुग्ध समितियों का विस्तार किया जा रहा है। किसानों द्वारा लाए जा रह दूध का भी भुगतान तय समय से हो रहा है। धर्मपाल सिंह सैनी ने पराग डेयरील को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।