बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, नेपाल से कावड़ियों को लेकर देवघर जा रही एक बस पलट जाने से 30 यात्री घायल हो गए। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी अफरातफरी का माहौल हो गया। बस में कुल 43 लोग सवार थे।
30 कांवरिया गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि नेपाल से कांवरियों से भरी बस झारखंड के देवघर जा रहा थी। इस दौरान शनिवार की रात मुसरीघरारी चौक के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर बस पलट गई। बस में कुल 43 लोग सवार थे, जिसमें 5 से 7 बच्चे और 16 महिलाएं बाकि पुरुष सवार थे। इस दुर्घटना में 30 कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी अफरातफरी का माहौल हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल समेत अन्य निजी क्लीनिकों मे भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण बस का एक्सल अचानक टूट जाना बताया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India