कांकेर में पीडीएस के चावल की हर महीने बड़ी मात्रा में हेराफेरी होने का मामला सामने आया है। खाद्य और राजस्व विभाग को शिकायत के बाद एसडीएम अशोक कुमार मारबल ने अचानक छापा मार कार्रवाई की।
राजस्व, पुलिस और खाद्य अफसरों की संयुक्त टीम ने कृषि मंडी अन्नपूर्णपारा के सामने सूचना के आधार पर छापा मार कार्रवाई की। शिकायत मिली थी कि केजीएन चावल दुकान के यहां पीडीएस के चावल की खरीद फरोख्त होती है। वहां 11.50 कुंतल (23 बोरी) पीडीएस योजना के तहत बीपीएल श्रेणी यानी गरीबों को बांटने वाला फोर्टीफाइड मोटा चावल मिला। साथ ही सात बोरियों में शासन द्वारा दी जाने वाला चना मिला है। कुछ बोरियो में चना पैकेट में भी था।
एसडीएम ने उस दुकान के प्रोपराइटर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक कांकेर को थाना में एफआईआर दर्ज करने निर्देशित किया है। खाद्य विभाग ने आगाह किया है कि राशन का चावल अवैध तरीके से बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India