रायपुर 27 अगस्त।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा कल 28 अगस्त को राजधानी रायपुर में ’संकल्प से सिद्धि-नये भारत का संकल्प’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
कार्यक्रम राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया है।इस अवसर पर मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ.सिंह सहित सभी अतिथियों की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा और वे अस्पताल के स्वच्छता अभियान में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर नये भारत के संकल्प कार्यक्रम में सभी लोगों को स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत और सम्प्रदायवाद तथा जातिवाद मुक्त भारत निर्माण का संकल्प दिलाया जाएगा।