Monday , February 24 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कैलेंडर में आंशिक संशोधन…

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कैलेंडर में आंशिक संशोधन…

इस दिन अवकाश होने के कारण अब हाईकोर्ट में 15 जून 2024 को वर्किंग डे घोषित किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस दिन शनिवार होने के बाद भी अदालती कामकाज कर मई के अवकाश को समायोजित किया जायेगा।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कैलेंडर में आंशिक संशोधन किया गया है। बिलासपुर लोकसभा में मतदान के दिन सात मई को हाईकोर्ट में भी अवकाश रहेगा।

प्रदेश भर में आम चुनाव के कारण इस वर्ष के लिए जिला न्यायपालिका के कैलेंडर में भी कुछ संशोधन किया जा रहा है। जिला न्यायपालिका के लिए भी सामान्य, सार्वजनिक अवकाश कम हो गए हैं । चीफ जस्टिस के निर्देशानुसार अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सभी न्यायलयों में अवकाश निर्धारित कर दिया गया है।

हर कोई मताधिकार का इस्तेमाल कर सके इसके लिये वर्ष 2024 के लिए उच्च न्यायालय के कैलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए, 07 मई 2024 को लोकसभा आम चुनाव-2024 के कारण हाईकोर्ट में सार्वजनिक\ सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

इस दिन अवकाश होने के कारण अब हाईकोर्ट में 15 जून 2024 को वर्किंग डे घोषित किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस दिन शनिवार होने के बाद भी अदालती कामकाज कर मई के अवकाश को समायोजित किया जायेगा।