Wednesday , October 9 2024
Home / MainSlide / महंत ने प्रदेशवासियों को पोला पर्व की दी बधाई

महंत ने प्रदेशवासियों को पोला पर्व की दी बधाई

रायपुर 02 सितम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को पोला पर्व की बधाई शुभकामनाये दी है।

    डॉ.महंत ने पोला पर्व की पूर्व संध्या पर आज जारी संदेश में कहा कि पोला पर्व छत्तीसगढ़ में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, मिटटी के बैल और खिलौने की पूजा भी पोला पर्व के दिन की जाती है, पोला पर्व में छत्तीसगढ़ी पकवान ठेठरी खुरमी जैसे पारम्परिक पकवान बनाये जाते है|

     उन्होने कहा कि, पोला पर्व किसानो का सबसे बड़ा त्यौहार है, पोला पर्व किसानो और खेतिहर मजदुर के लिए विशेष महत्व रखता है, डॉ महंत ने इस पावन पर्व पर समस्त प्रदेशवासियो की सुख -शांति, समृद्धि, किसान भाइयो की खुशहाली की कामना की है।