रायपुर 12 अक्टूबर।दशहरा एवं दीपावली के त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सांतरागाछी एवं हापा के मध्य एक साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 06 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह गाड़ी (प्रत्येक शुक्रवार) सांतरागाछी से हापा के लिए 12, 19, 26 अक्टूबर, 02, 09 एवं 16 नवम्बर तक 02834 नम्बर के साथ चलेगी एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी (प्रत्येक सोमवार) हापा से सांतरागाछी के लिए 15, 22, 29 अक्टूबर, 05, 12 एवं 19 नवम्बर तक 02833 नम्बर के साथ चलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेशल चार्ज लगेगा।इस स्पेशल ट्रेन में एसी-।।। के 14 कोच एवं 02 पावरकार सहित कुल 16 कोच रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India