गोलीबारी करने के बाद आरोपी भागने की कोशिश में रेलवे ट्रैक की ओर भागा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। पीड़ित व्यक्ति की पहचान शंकर संसारे के तौर पर की गई है। आरोपी ने जिस दूसरे व्यक्ति पर निशाना साधा था, वह बच गया।
महाराष्ट्र में ठाणे के बदलापुर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने दो लोगों पर गोलीबारी के मामले में रेलवे पुलिस ने एक 25 व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह व्यापार को लेकर हुए मतभेद का परिणाम है। यह घटना गुरुवार की दोपहर एक बजे प्लेटफॉर्म नंबर छह पर घटी, जिसमें एक को गोली लगी और दूसरा व्यक्ति जान बचाने में कामयाब रहा।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक पंधारी कांडे ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति विकास नाना पगारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच में जुटी है कि कहीं इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल तो नहीं है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
गोलीबारी में एक घायल, दूसरा जान बचाने में कामयाब
गोलीबारी करने के बाद आरोपी भागने की कोशिश में रेलवे ट्रैक की ओर भागा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। पीड़ित व्यक्ति की पहचान शंकर संसारे के तौर पर की गई है। आरोपी ने जिस दूसरे व्यक्ति पर निशाना साधा था, वह बच गया। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। आरोपी और जिन दो लोगो को निशाना बनाया गया था, तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड है।
आरोपी और दोनों व्यक्तियों के बीच रेलवे स्टेशन के बाहर बहस हुई, जिसके बाद पीड़ित अंदर चला गया। आरोपी ने उसका पीछा करते हुए गोली चला दी। रिवॉल्वर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई है। बता दें कि हाल ही में बदलापुर में ही दो किंडरगार्टन छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में एक स्कूल अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया और ट्रेनों को रोक दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India