Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / अगले दो दिनों में कई राज्यों में भारी वर्षा का अनुमान

अगले दो दिनों में कई राज्यों में भारी वर्षा का अनुमान

नई दिल्ली 12 अगस्त।मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक चरण सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि..अगले 48 घंटे की बात करे,तो यहां भारत से बहुत भारी बरसात की उम्‍मीद है हमें। अभी भी कोस्‍टल कर्नाटक, केरल बने हुये है साथ ही साथ ओडिशा, छत्‍तीसगढ़ ऐसे एरिया है, जहां भारी से बहुत भारी बरसात अगले दो दिनों में होगी..।

उन्होने कहा कि..जहां भारी बरसात की संभावना है,वहां जम्‍मू-कश्‍मीर,हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, नॉर्थ राजस्‍थान, यूपी, ईस्‍ट एमपी और खासतौर से झारखंड, गांजेटिक वेस्‍ट बंगाल, पूर्वोत्‍तर के राज्‍य हैं, जहां भारी बरसात दो से तीन दिन में देखने को मिलेगी..।