टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने फेस्टिव सीजन (festive season) के लिए अपनी गाड़ियों पर दो लाख रुपए तक की छूट देने की घोषणा की है। कंपनी ने ‘फेस्टिवल ऑफ कार्स’ नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री को बढ़ाना है। यह छूट 31 अक्टूबर 2024 यानी दिवाली तक उपलब्ध रहेगी।
किन कारों पर मिले डिस्काउंट
टाटा मोटर्स ने ऑफर्स की इस लिस्ट में टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी को शामिल किया है। हालांकि कंपनी ने अपनी 2 सबसे ज्यादा बिक रही कारों- टाटा पंच और हालिया लॉन्च कर्व पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया है।
किस कार पर कितनी छूट
टियागो: 65,000 रुपए तक की छूट
अल्ट्रोज़: 45,000 रुपए तक की छूट
टिगोर: 30,000 रुपए तक की छूट (पेट्रोल और सीएनजी दोनों में)
नेक्सन: 80,000 रुपए तक की छूट
हैरियर: 1.60 लाख रुपए तक की छूट
सफारी: 1.80 लाख रुपए तक की छूट
इतनी रह गई कीमत
टाटा मोटर्स ने डिस्काउंट के बाद अपनी पॉपुलर कारों की नई शुरुआती कीमत जारी की है। इसमें टिआगो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 4.99 लाख रुपए, अल्ट्रोज की 6.49 लाख रुपए, टिगोर 5,99,900 रुपए, नेक्सन की 7.99 लाख रुपए, हैरियर की 14.99 लाख रुपए और सफारी की 15.49 लाख रुपए कर दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India