Monday , October 27 2025

युवा ओलिम्पिक खेलों में भारत को दूसरा पदक

ब्‍योनस आयरस (अर्जेन्‍टीना) 17 अक्टूबर।भारत के प्रवीण चित्रवल ने ट्रिपल जम्‍प में कांस्‍य पदक जीतकर युवा ओलिम्पिक खेलों में भारत को एथलेटिक मुकाबलों में दूसरा पदक दिलाया है।

प्रवीण ने कल कुल 31 दशमलव पांच दो मीटर कूद लगाकर तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। स्‍वर्ण पदक क्‍यूबा ने और रजत पदक नाइजीरिया ने जीता।

भारत अब तक कुल 12 पदक जीत चुका है, जिनमें तीन स्‍वर्ण, आठ रजत और एक कांस्‍य पदक है। पदक तालिका में उसका 14वां स्‍थान है।