उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जम्मू कश्मीर और हरियाणा में पार्टी के लिए चुनावी प्रचार करेंगे। दअरसल, भाजपा केंद्रीय संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है।
दरअसल,भाजपा की ओर से जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम धामी को प्रचार की बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पत्रकारों से बातचीत में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा की भारी बहुमत के साथ जीत होने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं आगे कहा कि धारा 370 लागू होने से जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम हुई है। इसके अतिरिक्त जम्मू कश्मीर के विकास में तेजी आई है साथ ही पर्यटन में भी बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में लागू किए गए तमाम फैसलों को लेकर देश में चर्चित रहे हैं। इसमें समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी सख्त कानून, धर्मांतरण कानून और लैंड जिहाद के जरिए सीएम धामी अपनी अलग छवि बनाने में कामयाब रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India