नई दिल्ली 03नवम्बर।भारत ने पाकिस्तान के आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर चीन की ओर से फिर रोड़ा अटकाने पर निराशा व्यक्त की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि..भारत को इस बात से बेहद निराशा हुई है कि अकेले चीन ने ही कुख्यात आतंकवादी और संयुक्त राष्ट्र से नामित आतंकी गुट के सरगना को अंतरराष्ट्रीय आंतकवादी घोषित करने की सहमति में रुकावट डाली है..।
उन्होने कड़े शब्दों में कहा कि संकुचित स्वार्थों के लिये आतंकवाद से समझौता करना अदूरदर्शिता है और इसके प्रतिकूल परिणाम होंगे।चीन ने कल चौथी बार पठानकोट आतंकी हमले के षड्यंत्रकारी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव को वीटो किया।