Wednesday , January 8 2025
Home / खास ख़बर / औरंगाबाद में डूबने से 7 बच्चों की हुई मौत पर सीएमनीतीश ने जताया शोक

औरंगाबाद में डूबने से 7 बच्चों की हुई मौत पर सीएमनीतीश ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद जिला अन्तर्गत मदनपुर प्रखंड के कुशहा गांव में 04 बच्चों तथा बारूण प्रखंड के इटहट गांव में 03 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और वे इस घटना से मर्माहत हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपए की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।