Monday , January 20 2025
Home / देश-विदेश / इजरायल पर ईरान का इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 25 मिनट में 181 मिसाइलें दागीं

इजरायल पर ईरान का इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 25 मिनट में 181 मिसाइलें दागीं

इजरायल पर ईरानी हमले के बाद अब दोनों देशों के बीच युद्ध की नौबत आ गई है। इजरायल ने ईरान को तबाह करने की कसम खाई है। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि ईरान को कब-कैसे और कहां जवाब देना है… यह हम तय करेंगे।

ईरानी हमले के बाद अमेरिका और इजरायल में बैठकों का दौर जारी है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने आज रात बड़ी गलती की है। उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसे माना जा रहा है कि इजरायल किसी भी वक्त ईरान पर बड़ा हमला कर सकता है। पढ़ें ईरानी हमले से जुड़ी 10 बड़ी बातें…

  • 1- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को सबक सीखने की कसम खाई है। उन्होंने ईरान को जल्द ही दर्दनाक सबक सिखाया जाएगा। यह वैसा ह होगा जैसा गाजा, लेबनान और अन्य स्थानों पर उसके दुश्मनों ने सीखा है। हम पर जो भी हमला करता है, हम उस पर हमला करते हैं।
  • 2- बुधवार को ईरान ने कहा कि इजरायल के खिलाफ उसके मिसाइल हमलों को समाप्त कर दिया गया है। उधर, इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है। अमेरिका ने कहा कि वह इजरायल के साथ खड़ा है। राष्ट्रपति बाइडन ने मध्य पूर्व में अतिरिक्त सैन्य बल की तैनाती का आदेश दिया है।
  • 3- ईरान और इजरायल के मध्य बढ़ते तनाव से पूरी दुनिया चिंतित है। बुधवार को मध्य पूर्व के हालात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक बैठक बुलाई है। उधर, यूरोपीय संघ ने तत्काल युद्धविराम की अपील की।
  • 4- ईरानी हमले के बावजूद इजरायल ने बुधवार सुबह लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण बमबारी की। हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने लोगों से इलाका खाली करने का आदेश दिया है। कहा जा रहा है कि ईरानी हमले के बाद इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान तेज कर सकता है।
  • 5- मंगलवार को ईरान ने इजरायल के खिलाफ इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया है। पूरे इजरायल में सायरन बजने लगे। लोगों को शेल्टरों में जाना पड़ा। ईरानी मिसाइलों के धमाकों से यरुशलम और जॉर्डन नदी का इलाका हिल गया। हालांकि इन हमलों में इजराइल में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मगर इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक व्यक्ति की जान गई है।
  • 6- ईरान ने कहा कि इजरायल पर उसका हमला रक्षात्मक था। इसमें सिर्फ इजरायल की सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाया गया है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि तीन इजराइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजरायल पर यह हमला नसरल्लाह और इस्माइल हानिया की हत्या का बदला है।
  • 7- ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बाघेरी ने हमले के बाद इजरायल को दोबारा चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि अगर इजरायल ने ईरान पर हमला किया तो हम इजरायल के पूरे बुनियादी ढांचे को तबाह कर देंगे। हमारे रिवोल्यूशनरी गार्ड रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से इजरायल पर मिसाइल हमले को तैयार हैं।
  • 8- ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि ईरान की सेना ने मंगलवार को पहली बार हाइपरसोनिक फतेह मिसाइलों का इजरायल के खिलाफ इस्तेमाल किया। करीब 90 फीसदी मिसाइलों ने सटीक अपने लक्ष्य को भेदा है। उधर, इजरायल का दावा है कि अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया गया है।
  • 9- ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने बुधवार को एक्स पर लिखा, ” अभी हमारी कार्रवाई समाप्त हो गई है। अगर इजरायल बदले की कार्रवाई करता है तो हमारी प्रतिक्रिया अधिक मजबूत और शक्तिशाली होगी।”
  • 10- इजरायल पर ईरानी हमले को रोकने में अमेरिका ने काफी मदद की। ईरान की अधिकांश मिसाइलों को इजरायल और अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया। उधर, अमेरिका ने क्षेत्र में अधिक सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ईरान के साथ इजरायल और अमेरिका मिलकर बड़ी सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं।