साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर ( Border) उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, कुलभूषण खरबंदा और कई अन्य कलाकार नजर आए थे।
फिल्म की सफलता से उत्साहित जे पी दत्ता ने हाल ही में फिल्म के सीक्वल बॉर्डर 2 (Border 2) की घोषणा की थी। अब 27 साल बाद यह फ्रेंचाइजी केसरी फेम अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।
कास्ट में कौन-कौन हुआ शामिल
सनी देओल एक बार फिर लीड के तौर पर नजर आएंगे। पहले खबर आ रही थी कि आयुष्मान खुराना को इस फिल्म में एक फौजी के तौर पर कास्ट किया जाएगा। हालांकि उस खबर में कोई सच्चाई नहीं निकली। इसके बाद सनी देओल ने ऑफिशियली अनाउंस किया कि वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ इसकी कास्ट का हिस्सा होंगे।
वहीं अब चौथे फौजी की भी इसमें एंट्री हो गई है। आपने पहले पार्ट में सुनील शेट्टी को भैरव सिंह के किरदार में देखा होगा। अब इसके सीक्वल में जूनियर शेट्टी यानी अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं। इसकी आधिकारिक जानकारी सनी देओल ने अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का प्रोमो वीडियो शेयर कर दी है।
कब रिलीज होगी फिल्म
बॉर्डर 2, 23 जनवरी को साल 2026 में रिलीज की जाएगी। जेपी दत्ता इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं जबकि उनकी बेटी निधि दत्ता इसकी निर्माता हैं। इस बार भी फिल्म की कहानी या इसका कुछ हिस्सा भारत और पाकिस्तान के आपसी वॉर पर आधारित हो सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India