 पटना/लखनऊ 28 अगस्त।बिहार एवं उत्तरप्रदेश में बाढ़ का स्थिति गंभीर बनी हुई है।बिहार में बूढ़ी गडंक और करीह नदियों में जलस्तर बढने से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिलों में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है।
पटना/लखनऊ 28 अगस्त।बिहार एवं उत्तरप्रदेश में बाढ़ का स्थिति गंभीर बनी हुई है।बिहार में बूढ़ी गडंक और करीह नदियों में जलस्तर बढने से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिलों में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है।
गोपालगंज के कुछ इलाके पानी में डूब गये हैं। बाढ़ से संबंधित घटनाओं में राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 493 तक पहुंच गई है।एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
उत्तर प्रदेश में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उफनती नदियों से कई गांव, तटबंधों और बांधों को खतरा पैदा हो गया है।बाढ़ प्रभावित जिलों में भूमि कटाव से सड़कों और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।
राप्ती, घाघरा, बूढ़ी राप्ती, कुनहरा, रोहिन और कोनन नदियों की बाढ़ से लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, बलिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिलों में सैकड़ों गांव जलमग्न हैं।हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और हजारों की संख्या में मकानों को नुकसान पहुंचा है। नदियों की कटान से सड़कों, पुल, पुलियों को भी नुकसान हुआ है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					