गन्ना भुगतान की मांग को लेकर 36 घंटे से किसान हाईवे पर धरना दे रहे हैं। इससे हाईवे जाम है और यात्रियों की परेशानी हो रही है। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे किसी ने अफवाह फैला दी कि किसानों पर लाठीचार्ज करने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान पहुंच गए हैं। इससे किसानों में खलबली मच गई। हाईवे जाम कर बैठे किसानों के आह्वान पर कई गांव के किसान मौके पर पहुंच गए और खूब नारेबाजी की।
किसानों से वार्ता करने के लिए डीएम अरविंद चौहान और एसपी रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। किसानों से दो बार वार्ता की। किसानों ने कहा कि बकाया भुगतान लेकर ही रहेंगे। किसानों ने तहसील के अंदर भी धरना देने की मांग की। अधिकारियों ने लाठीचार्ज की बात को अफवाह बताया। भाकियू के गौरव टिकैत भी मौके पर पहुंचे और किसानों का बकाया भुगतान की मांग की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India