Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज

सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज

आज यानी 22 अक्टूबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक होगी। इस बैठक में डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते है। वहीं इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लगने की उम्मीद है।

दरअसल,आज यानी बुधवार को धामी कैबिनेट की अहम बैठक सचिवालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। वहीं इस बैठक में प्रदेश की मलिन बस्तियों को बचाने संबंधी अध्यादेश, कर्मचारियों को दिवाली बोनस, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता की नियमावली को मंजूरी समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी।