Tuesday , November 4 2025

काशीपुरः क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की मुलाकात

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर से भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के द्वारा काशीपुर प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचकर क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर जिले के डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात की। इस दौरान काशीपुर प्रतिनिधिमंडल ने विशेष मुद्दों को डीएम के समक्ष रखा।

काशीपुर विधानसभा के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर में इस समय मुख्य समस्या सर्किल रेट की है। उन्होंने कहा कि काशीपुर के सर्किल रेट बाजार मूल्य से काफी अधिक है। इसके चलते लोगों को जमीन खरीदने बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि अगर सर्किल रेट को बाजार मूल्य के अनुसार कर दिया जाए तो लोगों को सहूलियत होगी।

इसके अलावा वर्तमान समय में जहां एसडीएम कार्यालय परिसर है। वहीं, तहसील,एसडीएम कोर्ट और अन्य कार्यालय भी बनाए जाए। विधायक ने कहा कि एसडीएम कार्यालय परिसर के समीप 5 एकड़ जगह और मौजूद है। ऐसे में अगर वहां अन्य कार्यालय बनते है तो लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वहीं,जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि काशीपुर विधायक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के द्वारा उनसे मुलाकात की गई है। इस दौरान क्षेत्र की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया है। इसके अतिरिक्त जल्द ही इन समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाएंगे।