नई दिल्ली 22 मई।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अर्द्धसैन्य बल के शहीद होने वाले प्रत्येक जवान के लिए कम से कम एक करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
श्री सिंह ने आज सीमा सुरक्षा बल के अलंकरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदों के परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गृहमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल रक्षा की पहली पंक्ति है, बल्कि रक्षा की दीवार भी है।
गृहमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को वीरता पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगी देश की अधिकतर सीमाएं सील की जा चुकी हैं।