Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / अयोध्या में तीन दिन का दीपोत्सव शुरू

अयोध्या में तीन दिन का दीपोत्सव शुरू

अयोध्या 05 नवम्बर।उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में दीपावली के अवसर पर तीन दिन का दीपोत्‍सव कल से आरंभ हुआ।

लाओस के सांस्‍कृतिक ग्रुप के कलाकारों ने राम मनोहर लोहिया अवध विश्‍वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में रामलीला की प्रस्‍तुति की।कल छोटी दीपावली पर आयोजित समारोह में राज्‍यपाल रामनाइक, मुख्‍यमंत्री यो‍गी आदित्‍यनाथ और अन्‍य गणमान्‍य लोग शामिल होंगे।

इस वर्ष के दीवाली समारोह का मुख्य आकर्षण दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जो इन की पत्नी किम जुंग सूक होंगी जो आज शाम भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या पहुंचेगी। वह छोटी दीपावली के अवसर पर कल होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी जब पवित्र सरयू नदी के किनारे तीन लाख दीये प्रज्जवलित करके विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा।

इन समारोहों के दौरान 50 करोड़ की लागत से नदी के किनारे बनने वाले रानी हूह के स्मारक का शिलान्यास भी शामिल है। जिसके बारे में कहा जाता है कि वह अयोध्या की रानी थीं, जिन्होंने दक्षिण कोरिया जाकर वहां के राजा के साथ विवाह किया था। उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग इस वर्ष अयोध्या में दीवाली उत्सव की श्रंखला में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।