Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद स्थिति शांतिपूर्ण

राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद स्थिति शांतिपूर्ण

चंडीगढ़ 29 अगस्त।विशेष सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में स्थिति शांतिपूर्ण है।अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल और पुलिस मुस्तैदी से तैनात है।सिरसा शहर में कर्फ्यू में शाम सात बजे तक ढील दी गई है,लेकिन डेरे के नजदीक वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहेगा।पटियाला से भी कर्फ्यू हटा लिया गया है लेकिन धारा 144 लागू रहेगी।

रोहतक रेंज के आईजी नवदीप सिंह ने बताया कि राज्य में स्थिति सामान्य है।उन्होने बताया कि..कल जो सज़ा सुनाई गई है इसके बाद हरियाणा से अभी तक हमारे पास कोई रिपोर्ट नहीं है। खासकर रोहतक रेंज में बिलकुल शांति कायम है और सुरक्षाकर्मी चारों तरफ लगे हुए हैं और हम आगे आने वाले कुछ घंटे, कुछ दिनों तक यही ड्यूटीज़ रखेंगे ताकि सुरक्षा एकदम कायम रहे। और इंटरनेट सर्विसेज़ के बारे में स्टेट गवर्नमेंट जल्द ही विचार करके उन्हें खुलवाएगी..।