Wednesday , January 8 2025
Home / खास ख़बर / दिल्ली अग्निशमन विभाग के 3200 कर्मचारी दिवाली की रात संभालेंगे मोर्चा

दिल्ली अग्निशमन विभाग के 3200 कर्मचारी दिवाली की रात संभालेंगे मोर्चा

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि दिवाली की रात शहर भर में अग्निशमन विभाग के 3200 कर्मचारी तैनात रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में सरकार की ओर से पटाखों पर बैन लगाया है ऐसे में उम्मीद है कि आग लगने की घटनाएं ज्यादा नहीं होंगी।

दिवाली पर दिल्ली अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट पर रहेगे। दिल्ली पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने एहतियात के तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों के पास दमकल गाड़ियों को तैनात कर दिया है। 31 अक्तूबर और एक नवंबर को विभाग ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि दिवाली की रात शहर भर में अग्निशमन विभाग के 3200 कर्मचारी तैनात रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में सरकार की ओर से पटाखों पर बैन लगाया है ऐसे में उम्मीद है कि आग लगने की घटनाएं ज्यादा नहीं होंगी।

हालांकि लाइटों के चलते शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं हो सकती हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिवाली पर अग्निशमन कर्मियों को हर समय तैयार रहने की जरूरत होती है। 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को शाम 5 बजे से आधी रात तक 23 व्यस्त स्थानों पर एक-एक दमकल की गाड़ियां तैनात होंगी। बीते दिवाली पर मिली काल का विश्लेषण कर ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां पर आग लगने की अधिक आशंका है। 1 नवंबर को नौ अलग-अलग स्थानों पर मोटरसाइकिल (बैक-पैक) यूनिट तैनात की जाएंगी और सात स्थानों पर क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेंगी।

इन स्थानों पर रहेगी विशेष नजर
तिलक नगर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, लाहौरी गेट, नांगलोई, साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, महरौली, अलीपुर थाना, रानी बाग मार्केट, गांधी नगर मार्केट, महिपालपुर चौक, मुंडका मेट्रो स्टेशन, आजाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल और राधा स्वामी सत्संग, कनॉट प्लेस, सफदरजंग, शंकर रोड, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी और सीबीडी शाहदरा जैसे स्थानों पर अग्निशमन उपकरणों से लैस वाहन तैनात होंगे।

शॉर्ट सर्किट से होती हैं घटनाएं
अग्निशमन विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि दिवाली की रात पटाखों से आग लगने की घटनाएं कम होती हैं। जबकि घरों में लाइटों के चलते शाॅर्ट सर्किट से लगी आग को लेकर अधिक काल होती हैं। दिवाली की रात 2023 में 208, 2022 में 201, 2021 में 152, 2020 में 205, 2019 में 245 आग लगने की काॅल मिलीं थीं।