Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / हिमाचल प्रदेश के लोगों को डबल इंजन की सरकार से हुआ बहुत लाभ – मोदी

हिमाचल प्रदेश के लोगों को डबल इंजन की सरकार से हुआ बहुत लाभ – मोदी

मंडी 27 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को डबल इंजन की सरकार से बहुत लाभ हुआ है और राज्य में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है।

श्री मोदी ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आज यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि..आज डबल इंजन की सरकार के भी चार साल पूरे हुए। सेवा और सिद्धी के इन चार सालों के लिये हिमाचल की जनता-जनार्दन को बहुत-बहुत बधाई देता हूं..।

उन्होने कहा कि यदि केंद्र और राज्य में एक ही राजनीतिक दल की सरकार हो, तो विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम तेजी से होता है। श्री मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सरकार के चार साल पूरे होने पर बधाई दी और कहा कि राज्य के लोग, सरकार की उपलब्धियों से संतुष्ट हैं। इससे पहले उन्होने 11 हजार 581 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।

श्री मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों का जीवनस्तर सुधारने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गिरि नदी पर श्री रेणुकाजी बांध परियोजना के निर्माण से बड़े क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।