IPL 2025 के लिए गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की। पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स पर भरोसा जताया। PBKS ने शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया।
ऐसे में फ्रेंचाइजी सबसे ड़े पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी। पंजाब के पर्स में 110.5 करोड़ रुपये हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स को पूरी टीम ही बनानी है। उन्हें नए कप्तान की तलाश है। ऐसे में पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने फ्रेंचाइजी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा
रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स “सबसे मनोरंजक फ्रेंचाइजी” बने। पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बताया, “मैं एक नई शुरुआत को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हूं। रिटेंशन लिस्ट के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। यह अच्छी तरह से डॉक्यूमेंटड है कि मैंने पंजाब किंग्स के साथ क्या किया है।”
सबसे डायनमिक फ्रेंचाइजी बने
पोंटिंग ने कहा, “हमने 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन किया है। हम लंबे समय से सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में जा रहे हैं। इसलिए, हमारे पास खिलाड़ियों की एक पूरी टीम को एक साथ रखने की क्षमता है। मैं चाहता हूं कि हम आईपीएल में सबसे डायनमिक और सबसे मनोरंजक फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों का ग्रुप बनें।”
पंत नीलामी के लिए उपलब्ध हैं
केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है। पोटिंग ने इस पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, “बहुत सारे रोमांचक खिलाड़ी हैं। यदि आप चाहें तो मैं कुछ गैर-भारतीय रिटेन्शन से थोड़ा हैरान हूं, क्योंकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों नीलामी में उपलब्ध हैं।”
केकेआर ने 6 प्लेयस रिटेन किए
IPL 2025 के लिए रिटेंशन की बात करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 6-6 प्लेयर को रिटेन किया। वहीं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने 5-5 प्लेयर्स को बरकरार रखा। गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंटस और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 5-5 प्लेयर पर दांव लगाया। दिल्ली कैपिटल्स ने 4 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India