Monday , December 2 2024
Home / बाजार / जारी हो गए शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम, नोएडा-गुरुग्राम में नहीं यहां है सस्ता फ्यूल

जारी हो गए शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम, नोएडा-गुरुग्राम में नहीं यहां है सस्ता फ्यूल

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नवंबर महीने के पहले शनिवार के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये हैं। इस साल मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नए अपडेट के अनुसरा, आज भी इनकी कीमत सभी शहरों में स्थिर यानी जस के तस बनी हुई है। 

क्यों चेक करें लेटेस्ट रेट

सभी शहरों में तेल के दाम अलग होते हैं। दरअसल इनकी कीमत में वैट (Value Added Tax- VAT) जुड़ता है। फिलहाल पेट्रोल-डीजल जीएसटी (GST)के दायरे में नहीं आता है। इस पर राज्य सरकार वैट लगाती हैं, जिसकी दरें अलग होती है। यही कारण है कि सभी शहरों में इसके दाम अलग होते हैं। 

इसके अलावा तेल के दाम रोज अपडेट होते हैं। गाड़ीचालक को मालूम होना चाहिए कि उनके शहर में तेल के दाम बदले हैं या नहीं।

आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या भाव है।

आज का लेटेस्ट रेट

HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 2 November 2024)

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.81 रुपये और डीजल की कीमत 87.71 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.38 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • नोएडा: पेट्रोल 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.00 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल 95.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.09 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल 102.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.98 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल 94.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.44 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद: पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.69 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर: पेट्रोल 104.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल 105.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर

कैसे चेक करें लेटेस्ट रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के वेबसाइट और ऐप्स पर से लेटेस्ट रेट चेक किया जा सकता है।इसके अलावा 92249 92249 पर पेट्रोल पंप का डीलर कोड लिखकर मैसेज करने के बाद भी लेटेस्ट प्राइस