आईजोल 08 नवम्बर।मिजोरम में यंग मिजो एसोसिएशन के नेतृत्व में गैर सरकारी संगठन समन्वय समिति द्वारा प्रदर्शनों और धरनों के कारण राज्य में दो दिन से बना गतिरोध समिति के आंदोलन वापस लेने के बाद समाप्त हो गया है।
राज्य में पिछले दो दिन से समन्वय समिति गृह विभाग प्रमुख सचिव ललनुनमाविया चुआउंगो को हटाये जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी। समिति मुख्य चुनाव अधिकारी एस.बी. शशांक को हटाने की मांग कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि समिति ने कल शाम विरोध प्रदर्शन रोक दिया था।
निर्वाचन आयोग ने मिज़ोरम में उत्पन्न गतिरोध के बारे में राज्य सरकार के अधिकारियों और समिति के नेताओं से विचार-विमर्श के लिये शुक्रवार को उच्चस्तरीय दल आइज़ोल भेजने का फैसला किया है।
निर्वाचन आयोग के तीन सदस्यीय दल ने मंगलवार को आइज़ोल में गैरसरकारी संगठनों की मांगों और मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की थी। विवाद का मुद्दा यह है कि त्रिपुरा में रहने वाले मिजोरम के ब्रू जनजातीय शरणार्थी विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे या नहीं। मिजोरम में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 28 नवंबर को होंगे। नामांकन पत्र भरने का कल आखिरी दिन है।