भाई दूज के पर्व पर आरआरटीएस ने नमो भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया जा रहा है। रविवार 3 नवंबर 2024 को नियमित समय से पहले ट्रेन की सेवा शुरू हो जाएगी। एनसीआरटीसी ने भाई दूज के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। ताकि आने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा व सहूलियत मिल सके।
सुबह छह से 10 बजे तक चलेगी ट्रेन
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन सेवाएं रविवार को सुबह आठ बजे के बजाय सुबह छह बजे शुरू हो जाएगी। ट्रेन रात 10 बजे तक मिलेगी। आमतौर पर, नमो भारत ट्रेन सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे और रविवार को सुबह 8 बजे से संचालित होती है।
महिलाओं के लिए खास तैयारी
आरआरटीएस ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाने की बात की है। ताकि सभी के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा का अनुभव सुनिश्चित हो सके।
नमो भारत ट्रेन में सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महिला कोच उपलब्ध है, जो मेरठ की ओर यात्रा करते समय दूसरा कोच है, जबकि दिल्ली की दिशा में दूसरे-से-अंतिम कोच है।
इसके अतिरिक्त सुविधा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए अन्य कोचों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं। सभी नमो भारत ट्रेनें और स्टेशन सार्वभौमिक रूप से सुलभ हैं, जो अलग-अलग जरूरत वाले यात्रियों के लिए एक सहज और समावेशी यात्रा अनुभव सुनिश्चित करते हैं।
अब तक 40 लाख लोगों ने की यात्रा
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों ने हाल ही में संचालन का एक वर्ष पूरा किया है। साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच नौ स्टेशनों को जोड़ने वाले 42 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर 40 लाख से अधिक यात्रियों ने अभी तक नमो भारत ट्रेन सेवा का आनंद लिया है।
साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक ट्रायल
ये कॉरिडोर जल्द ही साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन के जुड़ने के साथ 54 किलोमीटर तक विस्तारित होने वाला है, जिसके लिए वर्तमान में ट्रायल रन जारी हैं। इस विस्तार में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, जिससे कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और एनसीआर में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक पारगमन विकल्प उपलब्ध होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India