मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के दूसरे सोमवार पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान कांवड़ रूट का सीएम योगी ने निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर हरिद्वार हाइवे से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा होते हुए चौक के ऊपर से गुजरा। मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा, औघड़नाथ मंदिर पर फूलों की वर्षा करते हुए हेलीकॉप्टर एनसीआर की तरफ निकल गया। इस दौरान सीएम योगी ने बागपत के पूरा महादेव का भी किया निरीक्षण किया। आसमान से पुष्पों को गिरते देख शिवभक्तों ने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
मुजफ्फरनगर के खतौली बाईपास पर शिवभक्तों पर फूलों की बारिश की गई। पूरे क्षेत्र में पुष्प वर्षा के दौरान अलग की नजारा दिखा। सीएम योगी परशुरामेश्वर महादेव मंदिर और कांवड़ मार्गो पर भी करेंगे पुष्पवर्षा। मुख्यमंत्री के साथ सांसद सत्यपाल सिंह मौजूद हैं। मेरठ में हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India