Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / शाह की आज गरियाबंद में सभा, राजनांदगांव में रोड शो

शाह की आज गरियाबंद में सभा, राजनांदगांव में रोड शो

रायपुर 09 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान वह पार्टी के घोषणा पत्र को भी जारी करेंगे।

श्री शाह कल 10 नवम्बर को विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे।एयरपोर्ट से वह सीधे एक निजी होटल में पहुंचकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे,और उसके बाद हेलीकाप्टर द्वारा गरियाबंद के लिए प्रस्थान करेंगे।गरियाबन्द में वह एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

श्री शाह गरियाबन्द से मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचेगे और वहां पर रोड शो करेंगे।इसके बाद वहां से रायपुर लौटकर वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगे।