Saturday , January 18 2025
Home / MainSlide / भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीसरा ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीसरा ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज

चेन्नई 11 नवम्बर।भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीसरा और अंतिम ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम यहां होगा।पहला मैच 5 विकेट से और दूसरा मैच 71 रन से जीतने के बाद भारत आज क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा।

जसप्रीत बुम्रा, उमेश यादव और स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच से आराम दिया गया है जबकि सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है।

इससे पहले वेस्ट इंडीज़ टैस्ट मैच श्रृंखला दो-शून्य से और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच तीन-एक से पहले ही हार चुका है।