Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / नक्सलियों के द्वारा किए विस्फोट से बीएसएफ का सब इंस्पेक्टर शहीद

नक्सलियों के द्वारा किए विस्फोट से बीएसएफ का सब इंस्पेक्टर शहीद

कांकेर/बीजापुर 11 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सर्चिग पर निकले सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के नक्सलियों द्वारा किए बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आकर एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अडनपुर कैम्प से बीएसएफ के पार्टी इलाके की सर्चिंग के लिए निकली थी,इसी दौरान गोमे में नक्सलियों द्वारा किए बारूदी सुरंग विस्फोट किया गया जिसकी चपेट में आकर 35वी बटालियन के सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रवाना किया गया।

कांकेर से रायपुर आते समय उन्होने दम तोड़ दिया।श्री सिंह राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी थे।

इस बीच बीजापुर जिले में बेन्द्रे थाना क्षेत्र में मकूर केरपे के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ हुई इसके बाद नक्सली जंगलों में भाग गए। मौके पर सुरक्षा बलों ने एक वर्दीधारी नक्सली का शव तथा एक 12 बोर की राइफल बरामद की है।