Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / सरायपाली का बसपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल

सरायपाली का बसपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल

रायपुर 11 नवम्बर।महासमुन्द जिले की सरायपाली सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार छविलाल रात्रे आज कांग्रेस में शामिल हो गए।

बसपा प्रत्याशी छबिलाल रात्रे ने झलप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रेस प्रवेश की घोषणा की।श्री रात्रे ने सभा में उपस्थिति जनसमूह से अपील की कि वे भारी मतों से कांग्रेस पार्टी को जिताएं ।

कांग्रेस के प्रभारी महासचिव श्री पी एल पुनिया से भी उन्होंने सभा स्थल से ही बात की।श्री पुनिया और श्री बघेल ने श्री छबिलाल रात्रे के कांग्रेस प्रवेश का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।