Monday , January 12 2026

बिहार: बोरे के अंदर बाइक समेत युवक को बंद कर जिंदा जला दिया

नवादा के नगर थाना क्षेत्र के खरीदीविगहा सिसवां गेट के पास झाड़ी में अपराधियों ने मोटरसाइकिल सहित युवक को जिंदा जला दिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अपराधियों ने युवक को मारकर बाइक समेत पार्सल की तरह पैक कर दिया। इसके बाद पार्सल बैग को आग के हवाले भी कर दिया गया। 

मोटरसाइकिल सहित जला दिया गया
युवक को बोरा में बंद कर मोटरसाइकिल पर जलाया गया हैं। व्यक्ति और मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गया है। नवादा सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि नगर थाना को यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित जला दिया गया।

एफएसएल की टीम को बुलाया गया है
नवादा सदर एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता हैं किसी व्यक्ति की हत्या कर यहां लाकर मोटरसाइकिल सहित जला दिया हैं। मोटरसाइकिल पर बोरा में बैठाकर व्यक्ति को जला दिया गया हैं, जहां पर बहुत कचरा है। वहीं पर इस घटना को अंजाम दिया गया। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। व्यक्ति की पहचान