रायपुर 12 नवम्बर।पंजाब के वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल ने आरोप लगाया है देश में छत्तीसगढ़ में किसानों की हालत सबसे खराब है।
श्री बादल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजगार की सबसे बडी समस्या है जिसके कारण यहां के मजदूर पलायन करते हैं,बाहर ठोकरे खाने को मजबूर है।केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों की गलत नीतियों के चलते किसानों का भविष्य अंधकार में है।
उन्होने कहा कि अगर देश में कुछ विकास हुआ है तो कांग्रेस ने किया है।गरीब घरों में बिजली गई है तो वह कांग्रेस के कारण।जब अंग्रेज देश छोड़ कर गए थे तो सिर्फ 369 गांवों में बिजली थी,आज छह लाख 40 हजार गांव में घर घर बिजली पहुंची है तो कांग्रेस की देन है।भाजपा सरकार के कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ गरीबी का ग्राफ बढ़ा है।
श्री बादल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार आर्थिक मामलों में पेल रही वित्तीय प्रबन्धन का बुरा हाल है।इसी कारण एक तरफ रमन सरकार बार बार अनुपूरक बजट लाती है,और दूसरी तरफ बजट की कई क्षेत्रों में मंजूर राशि खर्च नही कर पाती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India