Wednesday , March 12 2025
Home / खास ख़बर / खैर उपचुनाव: जनसभा में गरजे अखिलेश यादव…

खैर उपचुनाव: जनसभा में गरजे अखिलेश यादव…

खैर जनसभा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले कि जो लोग बोरी से डीएपी चोरी करते थे वे अब पूरा बोरा ही चोरी कर रहे हैं। किसानों को डीएपी ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है।

खैर में सपा प्रत्याशी चारू कैन के समर्थन में कमालपुर क्षेत्र में आयोजित जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अंग्रेजों के वचन वंशज हैं। ये अंग्रेजों की पॉलिसी डिवाइड एंड रूल से प्रेरित होकर बंटोगे तो कटोगे का नारा लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा के वोटर दिवाली का त्योहार मनाने और मतदान के लिए कई शहरों से अपने घरों पर आए थे, लेकिन इसकी भनक लगते ही मतदान की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर करा दी गई। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का नारा लगाने वाली सरकार में डीएपी के लिए किसान परेशान हैं। समितियों पर लाइनें लगी हैं। जहां चुनाव हैं वहां डीएपी पहुंचाई जा रही है।

जो लोग बोरी से डीएपी चोरी करते थे वे अब पूरा बोरा ही चोरी कर रहे हैं। किसानों को डीएपी ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री पीडीए को नई-नई परिभाषाएं दे रहे हैं, लेकिन डीएपी की समस्या का समाधान नहीं करा रहे। एनडीए के नकारात्मक लोग हैं। एन का मतलब नेगेटिव। पीडीए प्रोग्रेसिव है।