मौसम में आए बदलाव का असर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में साफ दिख रहा है। अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में होने के बावजूद नवंबर माह में हेमकुंड साहिब इन दिनों बर्फविहीन है। यहां की चोटियों पर भी बर्फ नजर नहीं आ रही है। हेमकुंड साहिब का निरीक्षण कर लौटे गुरुद्वारे के सेवादार ने यह जानकारी दी।
गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया, नवंबर माह समाप्त होने वाला है, लेकिन अभी तक हेमकुंड साहिब में बर्फ नहीं है। कपाट बंद होने के दिन यहां हल्की बर्फ गिरी थी, लेकिन उसके बाद से बर्फबारी नहीं हुई है।
केदारनाथ से आठ किमी ऊपर स्थित वासुकीताल में भी अभी बर्फ नहीं
उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री धाम से लगी चोटियां अभी तक बर्फ विहीन हैं। यमुनोत्री धाम के आसपास की चोटियों सप्त ऋषि कुंड व बंदरपूंछ में नाममात्र की बर्फ है। कालिंदी पर्वत गरुड़ टाप, छोटा कैलाश, भीथाच, बंगाणी क्षेत्र बर्फ विहीन हैं।
वहींं बदरीनाथ धाम की नीलकंठ, नर नारायण, माता मूर्ति मंदिर की शीर्ष चोटी के साथ ही वसुधारा ट्रेक बर्फ विहीन है। रुद्रप्रयाग मेें केदारनाथ, तुंगनाथ, मदमहेश्वर, कालीशिला, हरियाली डांडा, टँगनी बुग्याल, बेदनी बुग्याल, पौड़ी व ग्वालदम के ऊपरी क्षेत्र में बर्फ नहीं है। इसके अलावा केदारनाथ से आठ किमी ऊपर स्थित वासुकीताल में भी अभी बर्फ नहीं है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India