Friday , September 19 2025

परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंचा ईरान, खुफिया रिपोर्ट से दुनिया में मचा तहलका

ईरान ने अपने संवर्धित यूरेनियम भंडार को हथियार बनाने के स्तर के करीब तक बढ़ा लिया है। वह अंतरराष्ट्रीय दबाव और मांगों को दरकिनार कर परमाणु हथियार बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी की एक गोपनीय रिपोर्ट से मंगलवार को यह जानकारी सामने आई। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की रिपोर्ट के अनुसार, 26 अक्टूबर तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक की शुद्धता का 182.3 किलोग्राम संवर्धित यूरेनियम है।

अगस्त में आई पिछली रिपोर्ट के बाद उसके भंडार में 17.6 किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। वह 60 प्रतिशत शुद्धता का संवर्धित यूरेनियम हथियार बनाने के स्तर 90 प्रतिशत से महज कुछ कदम दूर है। आईएईए ने अपनी रिपोर्ट में 26 अक्टूबर तक ईरान के पास संवर्धित यूरेनियम भंडार 6604 किलोग्राम होने का अनुमान जताया है। यह पिछली रिपोर्ट के बाद इस भंडार में 852.6 किलोग्राम की वृद्धि को दर्शाता है।