Thursday , December 26 2024
Home / मनोरंजन / CID Season 2: लौट रही है ACP प्रद्युमन की ‘सी.आई.डी’ टीम

CID Season 2: लौट रही है ACP प्रद्युमन की ‘सी.आई.डी’ टीम

सी.आई.डी छोटे पर्दे पर एक उन मशहूर शो में से एक रहा है, जिसे देखना दर्शक काफी पसंद करते हैं। एसीपी प्रद्युमन की टीम ने करीब 2 दशक तक टीवी पर ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन भी किया है। अब 6 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से सी.आई.डी सीजन 2 (C.I.D 2) के जरिए टीवी जगत में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

हाल ही में शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आए हैं, जिनसे फैंस की एक्साइटमेंट लेवल हाई हो चुकी है। इस बीच सा.आई.डी 2 की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। आइए जानते हैं कि आप कब से इस स्पाई थ्रिलर शो को टीवी पर दोबारा से देख सकते हैं।

कब और कहां आएगा सी.आई.डी 2

साल 1998 में सी.आई.डी टीवी शो का आगाज हुआ था। इसे 90 के दशक के पॉपुलर धारावाहिको में से एक भी माना जाता है। अब ये टीवी सीरियल दूसरे सीजन के साथ कमबैक करने जा रहा है। जिसका आधिकारिक एलान हल ही में सोनी टीवी की तरफ से गई है। जी हां सोनी टीवी चैनल पर सी.आई.डी 2 आने वाला है।

गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 21 दिसंबर से सीआईडी का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। जो हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है और वे इस शो की वापसी को लेकर बेताब नजर आ रहे हैं।

सीआईडी 2 कब शुरू होगा- 21 दिसंबर
सीजन 2 की क्या होगी टाइमिंग- रात 10 बजे
वीकली डे टाइम- हर शनिवार-रविवार

बता दें कि साल 2018 में सीआईडी का पहला सीजन खत्म हो गया था और इसके बाद से ही हर कोई इस इंतजार में था कि कब मेकर्स की तरफ से इसके सीजन 2 का एलान करेंगे। अब जल्दी ही प्रशंसकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।


लौट रही है एसीपी प्रद्युमन की टीम
सी आई डी शो की तरह इसकी टीम हमेशा से खास रही है। जिसमें एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम), ऑफिसर दया, (दयानंद शेट्टी) और अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) के नाम शामिल हैं।

इस बार शो में ट्विस्ट है और प्रोमो दिखाया गया है कि अभिजीत और दया एक दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे हैं, आखिर ऐसा क्यों हुआ है, वो तो 21 दिसंबर के बाद ही पता लगेगा।